अल्मोड़ा दिनांक 11.03.2024 को थाना सोमेश्वर क्षेत्र निवासी महिला द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 10.03.2024 की दोपहर को उनकी बहु व गांव की एक युवती के साथ घर से जगंल लकड़ी काटने गयी थी जो अभी तक घर वापस नहीं आयी। जिस पर थाना सोमेश्वर में गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा सीओ अल्मोड़ा/थानाध्यक्ष सोमेश्वर को टीम गठित कर गुमशुदा महिलाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदाओं की खोजबीन शुरु की गई । सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा गुम शुदाओं के बारे में सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से आज दिनांक 13.03.2024 को गढ़ मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश से गुमशुदा महिलाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गुम शुदाओं द्वारा बताया गया कि वह अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज थे, नौकरी की तलाश में दिल्ली को जा रहे थे।परिजनों द्वारा सोमेश्वर पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।थाना सोमेश्वर पुलिस टीम में
1. अपर उ0नि0 लोमेश कुमार, 2. कानि0 श्री अरविंद कुमार, 3. म0कानि0 दीपा शामिल रहे, पुलिस के द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई की परिजनों ने सराहना की है।

