अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, एसएसपी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में निवासरत सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन चैक करने और संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। आज दिनांक 12.12.2024 को थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में थाना भतरौजखान क्षेत्र के भिकियासैंण में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। प्रभारी चौकी भिकियासैंण संजय जोशी द्वारा सत्यापन अभियान के दौरान एक ठेकेदार द्वारा बिना सत्यापन मजदूर रखने पर उसके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000/- रुपये कोर्ट की चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही लोगों के किरायेदार/मजदूर सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार/घरेलु नौकर/मजदूर आदि नहीं रखने के सख्त हिदायत दी गयी।

