अल्मोड़ा। जनपद में मंगलवार को ज़ारी राज्य हैल्थ बुलेटिन के अलावा जनपद से प्राप्त सरकारी सूत्रों के अनुसार एंटीजन और टू नेट टेस्ट लैब जांच के दौरान आज 06 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये। जिसमें हवालबाग 01, धौलादेवी 01, ताकुला 01, ताडीखेत 01, लमगड़ा 01, भैसियाछाना से 01 है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11842 हो चुकी है साथ ही 11650 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। वर्तमान में जनपद में 53 एक्टिव केस शेष हैं।

