पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल गांधी के साथ मुलाकात के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सिद्धू के साथ उनकी कोई बैठक तय नहीं है जबकि एक दिन पहले पंजाब कांग्रेस के नेता (सिद्धू) की टीम इस बारे में दावा किया था।
सोमवार को नवजोत सिद्धू की टीम ने कहा था कि वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करेंगे. क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने मुलाकात के लिए समय मांगा था. गौरतलब है कि सिद्धू के सीएम अमरिंदर सिंह के साथ विभिन्न मुद्दों पर गंभीर मतभेद रहे हैं. इसी सिलसिले में राहुल से मुलाकात करके सिद्धू अपना पक्ष रखना चाहते थे. पंजाब में अगले वर्ष चुनाव होने हैं, ऐसे में सिद्धू और ‘कैप्टन’ के मतभेदों के कारण राज्य में कांग्रेस पार्टी की ‘संभावनाओं’ पर विपरीत असर पड़ सकता है।

