गंगोलीहाट- प्रदेश में भारी संख्या में कम हो रही है कोरोना संक्रमण की गति ऐसे में विभिन्न स्थानों से धार्मिक स्थल खोलने की मांग मुखर हो रही है इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा को भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए 16 जून से खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। पुरातत्व विभाग द्वारा पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग स्थित पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को कल से दर्शन की अनुमति मिलेगी कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की सख्त हिदायत के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दे दी गई है और नियमों का पूरी तरह से पालन किए जाने की जिम्मेदारी मंदिर समिति को दी गई है। पाताल भुवनेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम सिंह भंडारी के अनुसार पुरातत्व विभाग से गुफा खोलने को लेकर आदेश मिल चुका है 16 जून को विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद गुफा के किवाड़ खोल दिए जाएंगे। ऐतिहासिक गुफा के दर्शन का लाभ श्रद्धालुओं को मिल पाएगा।।

