हल्द्वानी यहां के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ मदन मोहन पाठक ने बताया कि दीपावली पर कुछ महत्वपूर्ण सावधानी बरतें और दीपावली पर मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि प्राप्त कर वर्ष भर आनन्द पूर्वक रहें मित्रो मां लक्ष्मी शांति समृद्धि और वैभव प्रदान करने वाली हैं मां की कृपा जिस मानव के जीवन में हो जाय वह व्यक्ति ऐश्वर्य का जीवन जीता है इस लोक के समस्त सुख भोगकर अन्त में मां के चरणों में समर्पित होता है मा लक्ष्मी की कृपा बिना मनुष्य का जीवन सदैव आभाव ग्रस्त रहता है वह पाई पाई के लिए तरसता है कहा भी गया है तुम बिन यज्ञ न होवे बस्त्र न कोई पाता अर्थात मा लक्ष्मी की कृपा बिना मनुष्य कुछ भी नहीं है देव पित्रृ मानव सभी पूजा अर्चना धन से ही संभव धन मां लक्ष्मी की कृपा बिना संभव नहीं वर्ष में एक ही दिन ऐसा है अगर शांति पूर्वक संपन्न हो गया तो घर पर वर्ष भर आनन्द पूर्वक आप जीवन यापन कर सकते हैं मित्रों आज कुछ महत्वपूर्ण सावधानी बरतें घर पर पर कलह अशांति न करें शांति सौहार्द का वातावरण बनाए रखें समस्त मात्रृ शक्ति का सम्मान करें घर पर पत्नी का सम्मान करें पत्नी को लक्ष्मी के स्वरूप इज्जत दें जहां पत्नी का सम्मान होता है वहां लक्ष्मी स्वयं विराजमान होती हैं जिस घर में स्त्री को रूलाया जाता है वहां लक्ष्मी नहीं आती महालक्ष्मी पूजन के लिए कल 6.45 से 9.00 बजे तक का समय शुभ है आप घर पर घीं के दीये जलाएं माता लक्ष्मी की षोडशोपचार पूजन तपोनिष्ठ ब्राह्मण द्वारा कराए अष्टोत्तर हवन कराएं दिन भर उपवास रखें माता लक्ष्मी की की गन्ने से निर्मित प्रतिमा को तीन दिन तक घर पर रखें वहां पर नियमित अखंड दीपक जलावे सभी को मिष्ठान वितरण करें अष्टोत्तर दीपक तीन दिन तक जलाने से कभी भी आप को दरिद्रता नहीं घेर सकती वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 11703908

