प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से आज यानी मंगलवार को मीटिंग की. उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर उनसे बात की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां भी हैं. आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं. इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है. आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है।