कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 5 बजे देश को संबोधित किया।जिसमें उन्होंने कहा कि 21 जून यानी इंटरनेशल योग दिवस से सभी राज्य में 18+ वालों को केंद्र सरकार फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल उत्पादन का 75 फीसदी हिस्सा खुद खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। पीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र के पास है। इसके साथ उन्होंने कहा कि नवंबर तक देश के सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ देशवासियों नवंबर तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। पीएम ने आगे कहा कि मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और नियमों का पालन करें।

