ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2078 , श्री शाके 1943 , ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि, मंगलवार,आनन्दादि योग मध्ये मूसल नाम योगे, ज्येष्ठ मास दिन 26 गते, चंद्रमा मेष राशि में स्थित रहेंगे दिन 12/22 मिनट तक फिर वृषभ राशि में चंद्र देव आरुण हो जायेंगें , राहुकाल सांय 3 बजे से 4/30 तक शुभ कार्य वर्जित रहेंगे आज का दैनिक राशिफल क्रमश *मेष राशि* कार्य क्षेत्र आजिविका इत्यादि का विशेष लाभ रहेगा आर्थिक पक्ष ठीक रहेगा पारिवारिक सदस्यों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी यात्रा संभव। *वृषभ राशि* दिन की शुरुआत मध्यम रहेगी परंतु दोपहर के आते आते सब ठीक हो जाएगा चिंता कम होंगी आय के संसाधनों में बृद्धि होगी पश्चिम दिशा की यात्रा संभव है स्वास्थ्य सामान्यतया ठीक रहेगा धार्मिक कार्यों में रूचि *मिथुन राशि* जो भी कार्य अधूरे हैं उन्हें दोपहर से पहले निपटा लें अन्यथा कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है स्वास्थ्य मध्यम। *कर्क राशि* आप आज चहुंमुखी विकास प्राप्त करेंगे स्वजनों से सहयोग मिलेगा सामाजिक यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी महत्वपूर्ण कार्य बनेगा मन प्रसन्न रहेगा संतान वर्ग से लाभ रहेगा। *सिंह राशि* दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी आज आप समाज में विशेष रूप से अपना प्रभाव स्थापित करेंगें आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा।। *कन्या राशि* दिन मिश्रित फल सूचक है सामान्य उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं हालांकि दोपहर बाद अच्छी खबर मिलेगी कारोबार में वृद्धि होगी।।। ***** *तुला राशि* आप आज प्रारंभिक परेशानी के बाद एकाएक अच्छी स्थिति में आ जायेंगे मित्र वर्ग का विशेष सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी। *वृश्चिक राशि* दिन अनुकूल है पारिवारिक सुख रहेगा अविवाहित लोगों का रिश्ता जुड़ सकता है आर्थिक स्वावलंबन योजना बनेगी आत्मविश्वास बढ़ेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। *धनु राशि* चंहुमुखी विकास होगा उच्च वर्गीय लोगों से मुलाकात संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी मान सम्मान बढ़ेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी यात्रा संभव। *मकर राशि* आप दिन की शुरुआत सावधानी से करें लेन-देन में सतर्कता रखें स्वास्थ्य का ध्यान रखें हालांकि दोपहर बाद आपको विशेष परिवर्तन दिखने लगेगा आय के साधन बढ़ेंगे व्यापार में लाभ होगा।। *कुभ राशि* अगर कोई महत्वपूर्ण कार्य अटका है तो सर्वप्रथम उसे निपटा लें दोपहर बाद महत्वपूर्ण कार्य ना करें आर्थिक लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है शत्रु हावि रहेगा ध्यान रखें।। ****। *मीन राशि* हर्ष उल्लास रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति मान सम्मान में वृद्धि होगी उच्च वर्गीय लोगों से संपर्क होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा। *आज का विशेष उपाय*- आज आप सभी राशियों के लोग हनुमान जी की पूजा करें सुंदर कांड का पाठ पढ़ें ,गाय को गुड़ खिलाएं और विप्र को लाल वस्त्र अनाज दक्षिणा सहित दान करें ॐ हं हनुमते नमः इस मंत्र के अनगिनत जप करें विशेष लाभ रहेगा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908 हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के नजर के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना संकल्प लेकर करा सकते हैं।।

