रुडकी। गांव सुसाडा में पुलिस ने छापा मारकर एक नकली कीटनाशक दवाई बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। जिस कंपनी के नाम से नकली कीटनाशक बनाए जा रहे थे उसके मालिक ने मुकदमा दर्ज कराया। कीटनाशक बनाने वाली कंपनी के मालिक पप्पू, निवासी शिव कालोनी विकास नगर गली नंबर 9 मोहन गार्डन उत्तम नगर नई दिल्ली ने थाने में तहरीर देकर बताया कि फसलों के बचाव के लिए दिल्ली स्थित अपनी कंपनी में कीटनाशक बनाने का काम करते है। उन्हें जानकारी मिली कि सुसाडा गांव में फरटेरा नाम से नकली दवा तैयार की जा रही है। जिसके चलते वह पुलिस बल के साथ सुसाडी कलां गांव गये और वहां पर फरटेरा नामक कीटनाशक ग्राइंडर जिससे नकली कीटनाशक तैयार की जा रही थी। वहां पर नकली कीटनाशक रिजेंट के 42 पैकेट व 9 नकली कीटनाशक फरटेरा पुलिस ने बरामद किए। फैक्ट्री से पांच टन पैटिरियन, पेकिंग, सिलाई मशीन, मिक्चर व ग्राइंडर मिले। साथ ही राजेंद्र सिंह निवासी गांव दुगचाडी थाना देवबंद मिले। राजेन्द्र ने बताया कि उक्त फैक्ट्री उसके बेटे ललित के नाम से चल रही है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार व लखनौता चौकी प्रभारी संजय नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ललित कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।