लालकुआं। यहां बंगाली कॉलोनी के रहने वाले युवक युवती पूर्णागिरी दर्शन को निकले ठूलीगाड़ के पास बरसाती नाले में मोटरसाइकिल समेत बह गए पुलिस ने बमुश्किल रेस्क्यू करके दोनों को नाले से बाहर निकाला किंतु तब तक युवती की मौत हो गई थी घटना की जानकारी मिलने पर युवती के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जानकारी के अनुसार शिवम गिरी तेइस साल और आरती यादव बाइस दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंदिर दर्शन को निकले थे और मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे ठूलीगाड़ के पास नाला उफान पर था अधिक पानी होने से संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया ।शिवम गिरी का टनकपुर में इलाज चल रहा है ।

