अल्मोड़ा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अंतर्गत युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे की लत से बचाने हेतु एक ओर सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलवाये जा रहे हैं, दूसरी तरफ लगातार नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है।इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं की नशे के सौदागरों को हर हाल में पकड़ा जाय गैस गोदाम लोअर माल रोड गोदाम तिराहे के पास एक युवक के संदिग्ध प्रतीत होने पर चैकिंग पूछताछ किये जाने पर युवक के कब्जे से 12.14 ग्राम स्मैक कीमत 1,20,000 रु (एक लाख बीस हजार रुपये) बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया है।एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बतायाकि नगर में काफी समय से स्मैक बेचे जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर एसओजी द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी फलस्वरुप नेपाली मूल का एक युवक जो कि डंपर चालक है के कब्जे से स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, व स्मैक बेचकर कमाए 8000 रुपये भी बरामद हुए।
पूछताछ पर युवक ने बताया वह डंपर चलाने के साथ-साथ कई समय से हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर उसकी छोटी छोटी पुड़िया बनाकर अल्मोड़ा के युवाओं को बेचता है।युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद में ड्रग्स जागरूकता सप्ताह में एक ओर युवाओं, चालकों, आमजन को जागरूक किया जा रहा है, दूसरी ओर नशा बेचकर युवाओं को नशे के मकड़जाल में फ़साने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है।अन्य पर भी एसओजी सतर्क दृष्टि बनाए हुए है। संजीव गोस्वामी 24 वर्ष निवासी सुरखेत जिला कैलाली नेपाल हाल में नियर सीएमओ आफिस से 12.14 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 1,20,000 रुपए बताई जा रही है पकड़ी गई। कार्यवाही की टीम ने उ 0नि0 संतोष तिवारी,का0 जाकिर हुसैन, दिनेश नगरकोटी,दीपक खनका,राजेश भट्ट शामिल रहे।