हल्द्वानी– प्रतिपक्ष डा.इंदिरा ह्रदयेश का पार्थिव शरीर देर रात हल्द्वानी स्थित उनके आवास संकलन पहुंचा बहुत देर से उनके दर्शन को पंहुचे लोग डा हृदयेश के शव पहुंचते ही कई कार्यकर्ता अपने आंसू नहीं रोक पाये के कार्यकर्ताओं के आंखों से अश्रु जलधाराएं बहने लगी , और माहौल गमगीन हो गया, १३ जून प्रातः नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था और दोपहर 3:30 बजे नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र सुमित ह्रदयेश उत्तराखंड सदन दिल्ली से लेकर हल्द्वानी पहुंचे है।नेता प्रतिपक्ष डा.इंदिरा ह्रदयेश को आखिरी बार देखने वालों की भीड़ लगी हुई है और सभी लोग नम आंखों से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की, हम आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार १४ जून सुबह रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, तीरथ सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम दिग्गज नेता आएंगे।