महाराष्ट्र के कुछ जिलों में पिछले दिनों से लगातार बारिश जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र मुंबई ने 13 और 14 जून को महाराष्ट्र के मुंबई, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है।वहीं आईएमडी ने रत्नागिरी और रायगढ़ में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है। मुंबई और ठाणे के आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मुंबई में पिछले 2-3 दिनों से रुककर बारिश हो रही है। कई इलाकों में पानी भर गया है

