हरिद्वार–यहां सांसद, मंत्रियों व हरिद्वार प्रशासन के पुतले चुल्लू भर पानी में डूबे, नाराज युकां के कार्यकर्ताओं ने हाल में संपन्न कुंभ मेले में कोरोना संक्रमण की जांच में हुई गड़बड़ी की ईमानदारी से जांच कराने और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई । नाराज कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए एक बैठक की बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार आम आदमी के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है कार्यकताओं ने ये भी कहा जो भी मंत्री बगेरह दोषी है वो इस्तीफा दे और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और मंत्री सांसद के पुतले भी पानी में डुबोकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही कुंभ के दौरान हुए टैस्टिंग गड़बड़ी की जल्दी से जल्दी जांच की मांग की जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को स्वराज भवन स्थित गांधी मूर्ति के समीप एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सांसद, मंत्रियों तथा प्रदेश सरकार के इशारे पर ही कुंभ में फर्जीवाड़ा हुआ है। कोरोना टेस्टिंग में बड़ी मात्रा में गड़बड़ी हुई है। खुलासा होने के बाद भी सरकार जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस तरह की मनमानी को युकां सहन नहीं करेगी। इसके बाद उन्होंने सांसद, मंत्री तथा हरिद्वार प्रशासन के पुतले को चुल्लू भर पानी में डूबाकर विरोध जताया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर अंकुर उपाध्याय, सुनील पांडेय, नईम खान आदि लोग मौजूद रहे।जो भी हो मामला संगीन है इससे कहीं ना कहीं शासन प्रशासन की पारदर्शिता पर सवालिया निशान खड़े होते हैं आगामी वर्ष में चुनाव भी है विपक्ष इस तरह के मामलों को चुनावी हथियार भी बना सकते हैं

