गर्मी ने दिल्ली में तोड़ा पिछले 90 साल का रिकॉर्ड! 1 जुलाई को 44 डिग्री पहुंचा पारा, फिलहाल लू से राहत की उम्मीद नहीं।चिलचिलाती गर्मी (Delhi Hottest Weather) से फिलहाल लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. 8 जुलाई से पहले बारिश की भी कोई उम्मीद मौसम विभाग नहीं जता रहा है।दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) इन दिनों भयंकर गर्मी से जूझ रहा है. चिलचिला देने वाली धूप के साथ ही भयंकर गर्मी पड़ रही है. गुरुवार को दिल्ली में गर्मी ने पिछले 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 90 साल के बाद गुरुवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा।मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में दर्ज किया गया दिन का अधिकतम तापमान साल 2012 के बाद जुलाई महीने में सबसे ज्यादा रहा. सफदरजंग मौसम केंद्र के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि जुलाई महीने (Hot Weather In July) में नॉर्मल माना जाता है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

