नई दिल्ली: महंगाई की मार के बीच पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार यानी 4 जुलाई को एक बार फिर इजाफा हुआ है. इससे पहले, शनिवार को ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं. आज पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.51 रुपये और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इससे पहले, शनिवार को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 99.16 रुपये तथा 89.18 रुपये प्रति लीटर पर थे.
वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 105.58 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 96.91 रुपये हो गई है. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 99.45 रुपये और 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गए. चेन्नई में पेट्रोल 100.44 रुपये लीटर और डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 पार ।देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर है. मेट्रो शहर की बात करें तो मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का 100 रुपये का स्तर पार कर चुका है जबकि दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल 100 रुपये के करीब पहुंच गया ।

