हल्द्वानी– हल्द्वानी काठगोदाम थाना क्षेत्र के हैडाखान मोटर मार्ग में पिकअप और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा के मुताबिक हैंड़ाखान मोटर मार्ग पर किस राज्य द्वारा फोन पर हादसे की खबर मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑटो चालक सहित दो अन्य को अस्पताल पहुंचाया जहां ऑटो चालक ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।