राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया है। अपने संबोधन में पीएम ने सबसे पहले चिकित्सकों को शुभकामनाएँ दी है और कोरोना महामारी से जूझने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आगे कहा कि महामारी के दौरान डाक्टरों में उल्लेखनीय काम किया है। लोगों ने उनकी तुलना ईश्वर से की है| पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। देशभर में एम्स अस्पताल की संख्या बढ़ाई जा रही है।

