प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री के रूप में 7 साल पुरे किए। बीजेपी के दूसरे कार्यकाल के दो साल पुरे हो गएँ है और उन्होंने पहले ही घोषणा कि थी कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार कोई कार्यकम नहीं होगा। रविवार को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एक बार फिर कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो सात दशक में नहीं हुआ था, वह सात साल में हुआ है। उन्होंने सारी उपलब्धियों का श्रेय जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि देश में जो सात दशक में नहीं हुआ वह सात साल में इसलिए हुआ क्योंकि जनता ने टीम इंडिया के रूप में काम किया, हर नागरिक ने एक आध कदम आगे बढ़ाया है। यह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नतीजा है।

