अल्मोड़ा कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है इसी में एक और कड़ी डी0जी0पी0 अशोक कुमार उत्तराखण्ड की पहल मिशन हौसला के अन्तर्गत जोड़ रखी है जिसके तहत हर जरूरतमन्दों की मदद के लिए पुलिस तत्परता से आगे आ रही है एवंजरूरतमन्दों की मदत भी कर रही है। इसी क्रम में एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट अपने अधीनस्थ सेवा कर्मियों को लगातार जरूरत मंदों की सहायता के लिए प्रेरित कर रहे हैं इसी क्रम में आज एक व्यक्ति निवासी- दन्या अल्मोड़ा द्वारा मीडिया सैल के मोबाइल नम्बर पर फरियाद की उनकी पत्नी जो कि महिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका ब्लड ग्रुप O निगेटिव है, जिन्हें ब्लड चढाया जाना अतिआवश्यक है, एवं कहीं से कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। तुरंत संज्ञान में लेकर सैल प्रभारी हरेंद्र चौधरी एवं एल आई यू उ0नि0 दीपा बिष्ट द्वारा समय पर रक्तदान कर महिला की जान बचाई। एवं जरूरमन्द को अन्य मदद हेतु भी भरौसा दिलाया गया। कि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का समाधान मित्र पुलिस करेगी।रक्त दान के बाद महिला के पति ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं एसएसपी का ध्यान व्यक्त किया।

