देहरादून। राज्य सरकार की बेरुखी से आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। पांच माह से बिना वेतन काम कर रहे रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार से रोडवेज की आर्थिक मदद के लिए 100 करोड़ रुपये की मांग थी, जिसमें सरकार ने हाथ खड़े कर दिए। ऐसे में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों ने 17 जून शुक्रवार को सरकार के विरुद्ध दून के गांधी पार्क में एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन जबकि 19 जून से बेमियादी हड़ताल का ऐलान कर दिया है।आंदोलन कर रही रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की सोमवार को शासन में हुई वार्ता विफल हो गई थी। संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने गुरूवार से समस्त डिपो पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया था, जो मंडल प्रबंधक कार्यालयों तक पहुंच गया है। अब परिषद ने 17 जून को दून के गांधी पार्क में एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना देने, जबकि 19 जून से बेमियादी हड़ताल की तैयारी भी कर ली है।

