हल्द्वानी- बड़ी खबर कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में आज से सामान्य मरीजों के लिए 15 विभागों में ओपीडी प्रारंभ की गई है। अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक ओपीडी में सामान्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
इसके अलावा सुशीला तिवारी अस्पताल में ही 14 जून से गैस्ट्रो की ओपीडी भी शुरू करने की तैयारी की गई है साथ ही इलाज कराने आने वाले मरीजों को कोरोनावायरस की गाइड लाइन का पालन करना होगा सामाजिक दूरी सहित मास्क लगाने के अलावा अस्पताल द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना होगा।

