खेत में पानी देने को लेकर हुए था विवाद
रुडकी। खेत में पानी देने को लेकर हुए विवाद में एक महिला सहित तीन नामजद व दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव उदलहेडी निवासी नरेश कुमार ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 10 मई को खेत पर काम कर रहे उसके भाई तथा अन्य परिजनों के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जिसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने कुछ देर के बाद लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर पर आकर मारपीट करते हुए उसके दिव्यांग भाई के साथ भी मारपीट की। गाली गलौज करते हुए घर में तोडफ़ोड़ भी की। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रामपाल, गोविल, पूनम तथा दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

