थल के प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेन्द्र सिंह पागती के पुत्र अमित पांगती का निधन आज सुबह 7/30 बजे हल्द्वानी के विवेकानंद अस्पताल मे आखिर सास ली अमित पागती यूनियन बैक आफ इण्डिया मुबंई मे मैनेजर पद पर तैनात थे हल्द्वानी मे अपने घर आये हुए थे अमित की शादी के अभी पाच साल ही हुई थी उनकी एक पुत्री तनिष्का पागती चार साल की है पत्नी ममता पागती उम्र 32 साल भी हल्द्वानी मे छोड गये है, थल उनका पैतृक घर है माता जमुना पागती पिता सुरेन्द्र पागती थल से हल्द्वानी एक हप्ता पहले हल्द्वानी गये थे, अमित हल्द्वानी आये हुए थे अचानक तबीयत खराब होने पर हलद्वानी के विवेकानंद अस्पताल मे भर्ती किया गया था, थल मे अमित की बुढी दादी एवं चाचा भूपेन्द्र पागती एवं चाची है थल अमित के निधन की खबर सुनते ही शोक की लहर फैल गई अमित की पढाई थल के सरस्वती शिशु मन्दिर से हुई थी उच्च शिक्षा नैनीताल से की थी, अमित मिलनसार व्यक्ति थे थल के यूनियन बैक मे ब्राच मैनेजर भी रहे इसके बाद उनका मुम्बई की ब्राच मे हो गया था, थल के घर पर शोक संवेदना व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने शोक प्रकट किया।