📍बागेश्वर ब्रेकिंग न्यूज़
सरयू नदी में मिला महिला का शव, घर से अचानक हुई थी लापता
बागेश्वर: सरयू नदी से आज सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त फटगली निवासी 62 वर्षीय बसंती देवी के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, बसंती देवी आज सुबह अचानक घर से लापता हो गई थीं। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद नदी में उनका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
👉 परिजनों और ग्रामीणों में इस घटना से शोक की लहर है।

