हल्द्वानी – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पैंतालीस वर्ष से अधिक आयु के लोगो को कोविड वैक्सीनेशन कराने हेुत मोबाईल टीमें लगा दी गई है तांकि सभी लोगो का कोविड टीकाकरण हो सके। वैक्सीनेशन हेतु ब्लाकवार माइक्रोप्लान के तहत रोस्टर के अनुसार टीमें लगाई गई है। मोबाईल टीमों द्वारा पैंतालीस वर्ष से ऊपर के लोगो का वैक्सीनेशन किया जायेगा।इन्सीडेन्ट कमांडर/ मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि जनपद में मोबाईल टीमों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन हेतु रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड हल्द्वानी मेंडब्लू मंडी गेट में, दस जून को प्राइमरी उत्तर उजाला में, 11 जून को बद्रीपुरा काठगोदाम में, बारह जून को नई बस्ती में इसी तरह विकास खण्ड रामनगर में नौ जून को जीआईसी ढिकुली में, दस जून को में जीआईसी में ढेला में, ग्यारह जून को जीआईसी थारी में, बारह जून को प्राइमरी स्कूल उदयपुरी बन्दोबस्ती, चौदह जून को प्राइमरी स्कूल टेडा में इसी तरह रामगढ में दस जून को पंचायत घर खमोली मेें, चौदह जून को पंचायत घर छीनी में, सत्रह जून को जीआईसी जौरासी में, उन्नीस जून को पंचायत घर सुयलगढ़ में, नौ जून को प्राइमरी स्कूल सतोली में लगाई जाएगी।

