अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के सफल निर्देशन में इस कोरोना महामारी के समय पुलिस परेशानियों में फंसे लोगों जरूरत मंदों असहाय बेसहारों के लिए संजीवनी का काम कर रही है बिना थके हारे लगातार जरूरत मंदों की सहायता कर रही है एक ओर कोरोना से सम्बंधित गाइडलाइंस का पालन बखूबी से करना ऊपर से जरूरत मंदों के लिए देवदूत बनकर काम कर रहे हैं ।वर्तमान में चल रहे को कोविड कर्फ्यू के दौरान एसएसपी अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों की लगातार अल्मोड़ा पुलिस हर संभव मदद के लिए आगे आ रही है अल्मोड़ा पुलिस पर विश्वास करते हुए शग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम बेलख के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम बेलख में बीमार सरस्वती देवी पत्नी मदन राम निवासी बेलख थाना दन्या की दवाईयां खत्म हो गई है और दवाईयां नहीं मिल पा रही है दवा मंगाने का अनुरोध किया गया। उक्त सूचना पर कानि0 65 ना0पु0राजेश भट्ट द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में स्थित बछेडा अस्पताल से दवाईयां मंगवाकर दिनांक 07.06.2021 को ग्राम बेलख जो वर्तमान में मिनी कन्टेंमेन्ट जोन है बीमार महिला की दवाईयां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दी गई।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया गया। पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की समाज में सराहना की जा रही है।

