नई दिल्ली: लखनऊ के शांत पानी में लहरें पैदा कर बीजेपी के संगठन महासचिव बी एल संतोष और वरिष्ठ नेता तथा यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह दिल्ली वापस आ गए. उनकी दो दिन की यात्रा को लेकर राजनीतिक हलकों में जबर्दस्त अटकलों का दौर लगा. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा से मिलने के साथ ही वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों से भेंट की. उनकी यात्रा का मकसद पंचायत चुनावों में पार्टी के लचर प्रदर्शन, कोरोना से बने हालात पर राज्य सरकार के कुप्रबंधन, विधायकों-सांसदों की नाराजगी और आठ महीने बाद होने वाले चुनाव की तैयारियों के लिए फीडबैक लेना था. दोनों ही नेता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को इस फीडबैक की जानकारी देंगे हालांकि दोनों नेताओं ने दिल्ली पहुंच कर योगी आदित्यनाथ द्वारा करोनाकाल में किए सार्थक प्रयासों का जिक्र किया और कहा यूपी के सीएम योगी ने एक कुशल नेतृत्व किया है और अपनी सफल रणनीति से कोरोना पर काबू पाया है।






