देहरादून आज सचिवालय में धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू होगी। इस दौरान बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि के साथ ही विभिन्न विभागों के भी प्रस्ताव आएंगे। इन प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
बैठक में प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 2347 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव सामने आएगा। पहले इन पदों को प्रयाग पोर्टल के माध्यम से भरा जाने की योजना थी, लेकिन अब तकनीकी दिक्कतों के चलते यह प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से करने का विचार किया जा रहा है। इसके लिए आगामी कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जायेगा।

