शनिवार की देर को एक दुखद समाचार सामने आ रहा है गांव ढेला निवासी पंकज अधिकारी जिनकी उम्र 29 साल वो बाइक से होकर सावल्दे से सामान की खरीदारी कर वापस अपने घर ढेला जा रहे थे।इसी बीच रास्ते में टेक्टर ट्राली और बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार पंकज की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे के शिकार युवक को सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सको ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवक का पंचनामा भरकर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है।पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।बताया कि मृतक जिप्सी चलाता था और वह किसी काम से सावल्दे आया था।वह समान लेकर वापस अपने घर जा रहा था।






