अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा क्रांति की शुरुआत — 10.48 करोड़ से हाईटेक उपकरणों का लोकार्पण, उत्तराखंड को मिला अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र
अल्मोड़ा, 20 मई 2025:
प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने की दिशा में आज एक बड़ा कदम उठाया गया जब कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में 10.48 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित विश्वस्तरीय चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण किया।
डॉ. रावत ने कहा, “ये मशीनें न केवल आम जनता के इलाज को बेहतर बनाएंगी, बल्कि मेडिकल छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण का अवसर देंगी।” उन्होंने यह भी बताया कि अब तक सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज पर 378 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और यह निवेश उत्तराखंड को चिकित्सा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
ये हैं आज लोकार्पित किए गए प्रमुख उपकरण व सुविधाएं:
1. CBCT (दन्त रोग विभाग) – 1.34 करोड़ रु.
उन्नत कोन बीम सीटी तकनीक से लैस यह उपकरण जबड़े और दांतों की सटीक 3D इमेजिंग में सक्षम है। इससे साइनस की सूजन, ट्यूमर, सड़न और दंत फ्रैक्चर का आसानी से पता लगाया जा सकेगा।
2. फ्लोरोस्कोपी मशीन (रेडियोलॉजी विभाग) – 2.489 करोड़ रु.
रियल टाइम एक्स-रे इमेजिंग देने वाली यह मशीन पेट, गर्भाशय, गुर्दे और मूत्रमार्ग जैसे अंगों की बीमारियों की सटीक जांच में सहायक होगी। बांझपन, पथरी और आंतरिक विकारों के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।
3. DLCO (रैस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग) – 1.2479 करोड़ रु.
यह उपकरण फेफड़ों की कार्यक्षमता को मापने और सांस की गंभीर बीमारियों के शुरुआती लक्षणों को पकड़ने में सक्षम है। यह Pulmonary Function Test का सबसे एडवांस रूप है।
4. डिजिटल ई-लाइब्रेरी – 3.7170 करोड़ रु.
प्रदेश का पहला डिजिटल ई-लाइब्रेरी युक्त मेडिकल कॉलेज बना अल्मोड़ा। हजारों ई-बुक्स, वीडियो, ऑडियो और हिंदी मीडियम में पाठ्यसामग्री अब एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इससे छात्र व शोधार्थी घर बैठे अध्ययन कर सकेंगे।
5. ऑक्सीजन बूस्टर प्लांट – 1.6944 करोड़ रु.
अब हल्द्वानी से सिलेंडर मंगाने की जरूरत नहीं। मेडिकल कॉलेज परिसर में ही ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की अत्याधुनिक सुविधा स्थापित। 24 घंटे ICU, NICU और PICU को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित।
भविष्य की योजनाएं:
डॉ. रावत ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही PG कोर्स शुरू किए जाएंगे और फैकल्टी की कमी को दूर करते हुए उनके लिए आवास व ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।
महत्वपूर्ण उपस्थिति:
इस मौके पर विधायक मोहन सिंह मेहरा,
मनोज तिवारी,
मदन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।

