अल्मोड़ा जनपद में नशे के कारोबार पर पुलिस का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चरस, गांजा और अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इन कार्रवाइयों में चार तस्करों को दबोचा गया है, जबकि दो कार और एक बाइक सीज की गई है।
1. कोतवाली अल्मोड़ा: 2.868 किलोग्राम चरस बरामद
शैल बैंड के पास रूटीन चेकिंग के दौरान एक बाइक (UK06-U-8398) को रोका गया। घबराए दो सवारों की तलाशी लेने पर बैग से कुल 2.868 किलोग्राम चरस बरामद हुई। दोनों अभियुक्त — प्रवेश सिंह चौहान और दीपक सिंह चौहान — बरेली (उ.प्र.) के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि यह चरस वे कपकोट, बागेश्वर से बरेली ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने की योजना बना रहे थे।
बरामद चरस की कीमत: ₹5,73,600
FIR: NDPS एक्ट की धारा 8/20/60 के अंतर्गत दर्ज
2. थाना सल्ट: फोर्ड फिगो कार से 37.450 किलोग्राम गांजा बरामद
कठपतिया तिराहे के पास चेकिंग के दौरान कार (UK04-U-8020) से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। कार चालक आशीष मिश्रा (उधमसिंह नगर निवासी) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
बरामद गांजा की कीमत: ₹9,36,250
FIR: NDPS एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत पंजीकृत
3. थाना दन्या: वैगनआर कार से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
थाना गेट के सामने चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार (HR51-S-6912) से कुल 25 पेटी (1200 पव्वे) अवैध मैकडॉवेल व्हिस्की बरामद की गई। आरोपी विजय सिंह बानी को गिरफ्तार किया गया, जो शराब को पनार क्षेत्र ले जा रहा था।
बरामद शराब की कीमत: ₹2,34,000
FIR: आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/72 के अंतर्गत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल हो रहा है। एएनटीएफ और एसओजी टीमें लगातार सक्रिय हैं और आने वाले समय में और भी बड़ी कार्रवाइयां देखने को मिलेंगी।
यह सफलता अल्मोड़ा पुलिस की सतर्कता, प्रभावी निगरानी और टीमवर्क का परिणाम है, जो नशे के कारोबारियों के लिए सीधी चेतावनी बनकर सामने आई है।

