उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है पीएम मोदी और सीएम योगी की बैठक 10:45 बजे शुरू हुई। दोनों की बैठक लगभग सवा घंटे तक चली। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक करने के लिए उनके निवास पहुँच चुके है। सीएम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात का वक्त माँगा है। माना जा रहा है कि 2 बजे तक उनकी मुलाकात हो सकती है।

