भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज जुलाई में होनी है। वहीं बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम के गब्बर यानी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे। शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है।जबकि स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। नितीश राणा, देवदत्त पडीक्कल, रितुराज और चेतन सकारिया को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। संजू सैमसन विकेटकीपिंग संभालेंगे। तीन वनडे मैच 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएँगे। जबकि 21, 23 और 25 जुलाई को टी-20 सीरीज खेली जाएगी। श्रींलका दौरे पर टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ इंडिया की कोचिंग का जिम्मा सँभालेंगे।

