आज का पंचांग ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि कालदण्ड योग गुरूवार चंद्रमा वृश्चिक राशि पर स्थित रहेंगे ज्येष्ठ मास दिन 14 गते *राहुकाल दिन 1.30 मिनट से 3 बजे तक शुभ कार्य वर्जित। *आज देवश्री नारद जयंती है ।। आज बारह राशियों का दैनिक राशिफल क्रमश*मेष राशि* आज आप का दिन सामान्य फलकारक रहेगा हर कार्य धैर्यपूर्वक करें अनावश्यक विवादों से बचें आर्थिक हानि संभव है स्वास्थ्य मध्यम रहेगा परिवार में विरोध का सामना करना पड़ सकता है।। *वृषभ राशि* घर परिवार में हर्ष उल्लास रहेगा व्यापार में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी शत्रु परास्त होंगे *मिथुन राशि* सामाजिक यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन करने में सफल रहेंगे लंबित कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी आय के नए साधन बढ़ेंगे। *कर्क राशि* चंहुमुखी विकास होगा पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव हैं मित्रों से सहयोग मिलेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी बड़े सामाजिक दायित्वों की पूर्ति होगी *सिंह राशि* मिश्रित फल सूचक दिन है सामान्य उतार चढ़ाव रहेंगे मन अशांत चिड़चिड़ा रहेगा गृहस्थी में मनुमिटाव रहेगा सावधानी बरतने की आवश्यकता है अनावश्यक बहस में ना पड़े। *कन्या राशि* कोई सुखद समाचार मिलेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा पदोन्नति संभव महत्वपूर्ण कार्य बनेगा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी उच्च वर्गीय कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिलेगा।।***************** *तुला राशि* आप को आज एशो-आराम का वातावरण मिलेगा अविवाहित लोगों का रिश्ता जुड़ सकता है आर्थिक स्वावलंबन योजना बनेगी आत्मविश्वास बढ़ेगा भूमि प्रोपर्टी से जुड़े लोगों को विशेष लाभ रहेगा मित्रों द्वारा कार्य बनेगा। *वृश्चिक राशि*आज आप समाज में एक मिशाल कायम करेंगे स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी हर्ष उल्लास रहेगा। *धनु राशि – दिन मध्यम रहेगा मन अशांत अस्थिर रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं गुप्त शत्रु हावि हो सकता है सावधानी बरतें।*। *मकर राशि* धन वैभव शासन सत्ता का विशेष लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और शुभ एवं मांगलिक कार्य संभव हैं पश्चिम दिशा में यात्रा कर सकते हैैं।****************** *कुंभ राशि* पुरानी योजना बनेगी आत्मविश्वास बढ़ेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सम्बंधित क्षेत्र में सफलता मिलेगी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी मान सम्मान बढ़ेगा दैनिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी आर्थिक लाभ रहेगा। *मीन राशि* आप को आज विशेष लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मांगलिक कार्य संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी यात्रा संभव है। *आज का विशेष उपाय **आप सभी आज गाय को पीला लड्डू खिलावें केले के वृक्ष की पूजा करें नाखून बाल ना काटें मीट अंडा न खावें विप्र को या संन्यासी को पीला कपड़ा पीली दाल अनाज दक्षिणा सहित दान करें स्वयं भी पीला बस्त्र धारण करें। लाभ रहेगा। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908 विशेष हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के नजर के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना संकल्प लेकर करा सकते हैं।