केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक प्रकिया को आगे बढ़ाने और विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने के प्लान बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अगले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक हो सकती है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की| सूत्रों के मुताबिक अमित शाह और सिन्हा के बीच विकास एजेंडा संबंधित मुद्दे और केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति की।जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बीती शाम हाई लेवल मीटिंग भी हुई। ये बैठक गृह मंत्रालय में हुई। जिसमें एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव अजय भल्ल, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार, रॉ के प्रमुख सामंत कुमार गोयल, सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह मौजूद थे।

