सीरियल नामकरण के एक्टर विराफ पटेल और एक्ट्रेस सलोनी खन्ना अब शादीशुदा हो गए हैं. दोनों ने 6 मई को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में शादी कर ली. अपनी शादी में बड़ा जश्न करने के बजाए दोनों ने सिंपल तरीके से ब्याह रचाना सही समझा. इतना ही नहीं इस सिंपल कोर्ट मैरिज के लिए विराफ और सलोनी की जोड़ी ने मात्र 150 रुपये खर्च किए हैं.

