अल्मोड़ा मिशन हौसला के तहत अल्मोड़ा पुलिस इस महामारी में देवदूत बनकर गरीब असहाय बेसहारों का सहारा बन रही है । अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट ने अपने स्टाफ को निर्देश दिया है कि जनपद में कोई लाचार असहाय बेबस भूखा ना रहे इसके अलावा हर वो सहायता पीड़ित तक पंहुचाई जाय जो इस समय आवश्यक है दिनांक 21/5/2021 को मोरनौला चौकी प्रभारी उ0 नि0 सौरभ भारती को सामाजिक कार्यकर्ता शंकर मेर द्वारा अवगत कराया गया कि मोतियापाथर में एक महिला जिसके पति की मृत्यु 15 पहले हो चुकी है उसका बेटा निजी क्षेत्र में बाहर काम करता है उसे जीवन यापन की समस्या आरही है । अल्मोड़ा पुलिस चौकी प्रभारी मोरनौला उ0नि0 सौरभ कुमार भारती, आरक्षी विजय कुमार के साथ तत्काल मौके पर जाकर उक्त महिला को आवश्यक राशन/सब्जी व मास्क वितरित किया गया व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मदद का भरौसा दिलाया गया, तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आस-पास के लोगों के जरिये काँल करने हेतु कहा गया। उक्त महिला ने एसएसपी पंकज भट्ट सहित पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया