बच्चों में म्यूकरमायकोसिस (ब्लैग फंगस) का पहला मामला सामने आया है. अहमदाबाद में 13 साल के बच्चे की म्यूकरमायकोसिस की सर्जरी हुई है. बच्चे की जान बचाने के लिए उसे ऑपरेट किया गया है. जानकारी के अनुसार बच्चे की मां की मौत कोरोना से हो चुकी है. चांदखेड़ा के एक निजी अस्पताल में बच्चे का ऑपरेशन हुआ. बच्चा पहले कोरोना से संक्रमित था. इसके बाद वो नेगेटिव हो चुका था।
कोरोना वायरस के साथ-साथ अब देश एक और गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, ब्लैक फंगस (Blacka Fungus) यानी ‘म्यूकोरमाइकोसिस’ (Mucormycosis) जिसके चलते कई मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. ब्लैक फंगस से बुधवार को देश भर में करीब 5,500 लोगों को अपनी चपेट में लिया. इनमें से 126 लोगों की मौत हो गई. केवल महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से 90 लोगों की मौत हुई है . यहां तक कि कई राज्यों में liposomal amphotericin B, एंटी-फंगल दवा की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. ये दवाएं ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग होती