देशभर में एतिहात बरतने के उद्देश्य से कोरोना महामारी की तीसरी लहर से पहले देशवासियों को कोरोना संक्रमित होने से बचाने के लिए देशभर में आज से ‘नेशनल कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम’ की शरुआत हो गई है। इस नीति के तहत भारत सरकार देश में वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनियों से उनके उत्पाद का 75 फीसदी हिस्सा खरीदेगी और उसे राज्य सरकारों की मुफ्त देगी। इस महीने के शुरू में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में बड़े बदलाव का ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों का टीकाकरण करने का टारगेट रखा है। आज से 18 + वालों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। ताकि निकट भविष्य में किसी भी प्रकार का कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।