हल्द्वानी– हल्द्वानी देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल युवा इकाई व महानगर हल्द्वानी इकाई के जगमोहन चिलवाल ,जीवन सिंह कार्की ,अतुल कुमार गुप्ता के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर ब्लड डोनेशन किया,मुखानी चैरेटेबिल ब्लड बैंक मै देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन किया, इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल सरकार को संदेश देना चाहता है कि वह बाजार बन्दी कर व्यापारियों को परेशान कर रही है पर हम सामाज के जरूरत बन्द लोगों के लिए अपना खून देते रहेंगे, कुंवर ने युवा व्यापार मण्डल की सराहना करते हुए कहा कि इस माह मै देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल का दूसरा ब्लड डोनेशन कैंप था, युवा मण्डल अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने ने कहा कि सरकार व्यापारियों का खून चूस रही हैं हम जनता को खून देते रहेंगे,उन्होंने बताया कि ब्लड डोनेशन प्रत्येक युवा को समय समय पर करना चाहिए ब्लड डोनेट करने वालों में भूमिका चीलवाल अक्षय चिल वाल नितीश अतुल गुप्ता जतिन अग्रवाल युवा महामंत्री पंकज अग्रवाल हरीश जोशी सुरेश उपाध्याय रोहित राठौर सूर्य प्रकाश विद्यासागर अमन राठौर अजय मौर्य दयानंद गिरी हिमांशु सक्सेना मुकेश दानू आदि युवाओं ने ब्लड डोनेट किया युवा मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने विशेष रुप से सूरज मेहरा भवाली अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने ब्लड डोनट शिविर में भवाली से आकर हमारा मनोबल बढ़ाया डोनेट कैंप में प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी प्रदेश कोऑर्डिनेटर जगमोहन चीलवाल युवा मंडल अध्यक्षअतुल कुमार गुप्ता मंडल अध्यक् जीवन सिंह कार्की युवा इकाई संरक्षक नीरज प्रभात गर्ग जाकिर हुसैन सिद्दीकीअजय कृष्ण गोयल भूपेश बिष्ट सुमित साहू उदय गुप्ता आकाश परिहार वैभव गुप्ता कुसुम गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

