धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कोविड नियमों का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया गया l यह वृक्षारोपण धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा के कुमाऊं सास्कृतिक प्रमुख पंडित कैलाश चंद्र भट्ट हेमन्त, कुमाऊं संयोजक अरविंद चंद्र जोशी एव कुमाऊं जन संपर्क प्रमुख सुनील कुमार, निमॅल भट्ट के सानिध्य में किया गया। जिसमें 101 फलदार वृक्ष लगाये गये।

