अल्मोड़ा- गोलना करड़िया अल्मोड़ा निवासी शांति देवी पत्नी रमेश सिंह द्वारा दिनांक 01/ 06/2021को धारानौला चौकी में अपने पुत्र पवन रौतेला के बिना बताये घर से चले जाने तथा वर्तमान तक घर वापस न आने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके क्रम में धारानौला पुलिस ने एस0 ओ0 जी0 टीम की सहायता से पवन रोतेला पुत्र रमेश सिंह रौतेला निवासी उपरोक्त की खोजबीन कर दिनांक 03.06.2021 को ढूंढ कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

