लाल कुआं – यहां तराई पूर्वी वन प्रभाग किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का शव उनके रेंज कार्यालय के स्थित आवास में मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लालकुआं तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी किरन चंद्र कफ्लटिया अपने रेंज कार्यालय के स्थित आवास में मृत पाए गए। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया है और आगे की जांच शुरू चल रही है।पुलिस टीम में अपर पुलिस अधिक्षक डाक्टर जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर, उपनिरीक्षक संजय बृजवाल, तराई पूर्वी वन प्रभाग के उपप्रभागिय वन अधिकारी ध्रुव सिंह मतौलिया, गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर. पी. जोशी, डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी मौके पर है। पुलिस घटना की ठीक से जांच कर रही है।

