पश्चिम बंगाल –विधानसभा चुनाव 2021 के बाद भाजपा को पहला बड़ा झटका लगा है। राज्य में भाजपा के बड़े नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय भाजपा का साथ छोड़कर वापस तृणमूल कांग्रेस में शमिल हुए है। मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की उपस्थिति में मुकुल रॉय और शुभ्रांशु ने टीएमसी में शामिल हुए।ममता ने पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया है। चुनाव नतीज आने के बाद मुकुल और उनके बेटे के तृणमूल में घर वापसी की लगातार अटकलें चल रही थी। वे दोनों पिछले कुछ दिनों से भाजपा से दुरी बनाकर चल रहे थे। वहीँ आज उन्होंने टीएमसी में वापसी कर ली है।