अल्मोड़ा उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता केशव दत्त कांडपाल ने कहा है भाजपा की डबल इंजन सरकार में कोरोना महामारी के बीच कमर तोड़ मंहगाई और लाकडाउन ने गरीब मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों किसानों को आत्महत्या करने की स्थिति पर ला खड़ा कर दिया पहाड़ों में रोजगार की हालत दयनीय है रोज कुंवा खोदो और पानी पियो की कहावत चरितार्थ है लाकडाउन के चलते गरीबों से रोजगार छिन गया है इस महामारी के दौरान सरकार द्वारा पैट्रोलियम पदार्थों के दाम रसोई गैस के दाम खाद्यान्न सामाग्री के दाम बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है जिससे गरीब जनता का चुल्हा जलना कठिन हो गया है। UkD के जिला प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते यदि सरकार इन मूलभूत सुविधाओं की वस्तुओं के दाम नहीं घटाये जाते तो वह भूख हड़ताल करने को विवश हो जायेंगें जिसकी जवाबदारी भाजपा सरकार की होगी

