बाबा रामदेव का एक वीडियो वाइरल होता बताया जा रहा है जिसमें रामदेव कह रहे हैं मुझे अरैस्ट इनका बाप भी नहीं कर सकता वाकया हाल ही में बाबा रामदेव द्वारा इस कोरोना महामारी के बीच एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा डाक्टर किसी को क्या बचायेंगे वो खुद मर रहे हैं उन्होंने वैक्सीन पर भी अनेक सवाल उठाए और ऐलोपैथिक दवाओं को स्टुपिड सांइस कहा जिसके चलते देश के चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त हो गया था और तब स्वास्थ्य मंत्री की मध्यस्थता से बाबा ने अपना बयान वापस लिया पर ठीक उसके दूसरे दिन ऐलोपैथिक चिकित्सकों पर 25 सवाल दाग दिए इसी क्रम में फिर एक वाइरल वीडियो के अनुसार आज उन्होंने चिकित्सकों द्वारा भेजे नोटिस के बाद फिर एक अटपटा बयान जारी कर कहा मुझे अरैस्ट करने का दम किसी के बाप में नहीं है अब एक बार फिर चिकित्सकों में आक्रोश है देखते हैं सरकार का इस पर किस तरह का रिएक्ट होता ।

