अल्मोड़ा एक पत्रकार वार्ता के दौरान नेगी ने कहा कि गुरुवार को एक अंजान व्यक्ति द्वारा मेरे को कॉल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की है।ब्लैकमेलर द्वारा मुझे दोपहर में दो-तीन बार 9432660105 नम्बर से कॉल की गई, जब फोन आया तब में क्षेत्र में था। घर लौटने के बाद उस व्यक्ति से जब संपर्क किया तो उसने अपने को साइबर हैकर बताया और मेरे द्वारा 60 से 70 लाख रुपए मैं आपको फसाने के लिये सौदा किया गया है।जिसके अनुरूप आपके कुछ आपत्तिजनक वीडियो मेरे पास हैं।जिनको में कहीं भी प्रसारित कर सकता हूं।
उन्होंने कहा कि उसकी धमकी के बाद उन्होंने उसको स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर तेरे पास कुछ भी ऐसी आपत्तिजनक मेरी फोटो, वीडियो हैं तो तू उनको सोशल मीडिया में यूट्यूब में कहीं भी डाल सकता है।
उन्होंने कहा कि यह कहने के बाद तत्काल उनके द्वारा थाना द्वाराहाट में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।साथ ही उसके साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपने के साथ डीआईजी और एसएसपी अल्मोड़ा को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
नेगी ने एसएसपी अल्मोड़ा का धन्यवाद जताते हुए कहा कि उन्होंने तत्काल उस नंबर की सर्विलांस जांच की।जिस पर उसकी वर्तमान लोकेशन बंगाल बताई गयी।उन्होंने कहा कि मेरी विकास कार्यों को देखते हुए मुझे एक 2 साल से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। निश्चित रूप में मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फसाने की कोशिश हो रही है।
विधायक ने सरकार एवं पुलिस से मामले का पर्दाफाश करने का अनुरोध किया है ताकि हकीकत स्पष्ट हो सके नेगी का कहना है पहले भी लोग इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर मुझे फंसाने की कोशिश कर चुके हैं।

