अबर सागर में बार्ज P-305 जहाज डूबने और उसकी वजह से हुई मौतों के मामले में मुंबई पुलिस ने कप्तान समेत कई जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने बार्ज के कप्तान राकेश बल्लभ समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 304 (2) यानी गैर-इरादतन हत्या, 338 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. मुंबई के येलो गेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की इन्क्वायरी में जुट गई है।
उधर, मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में चक्रवात ताउते (cyclone Tauktae) के दौरान डूबे बार्ज पी-305 (P-305 barge) के मुख्य इंजीनियर रहमान शेख (Rahman Shaikh) ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि बार्ज पी-305 के कप्तान ने चक्रवात की चेतावनी (cyclone warning) को गंभीरता से नहीं लिया, जिस वजह से चालक दल के कम से कम 49 सदस्यों की मौत हो गई. रहमान ने बार्ज पी-305 की समुद्री यात्रा के योग्य होने पर भी सवाल किया है. बार्ज पी-305 सोमवार शाम को अरब सागर में डूब गया था.

